Best Top 5 PUBG Alternative Games in India , PUBG Mobile के बदले India मैं .

जैसे कि हम सभी जानते है कुछ दिन पहले ही PUBG Mobile,  PUBG Mobile Lite के साथ साथ और 117 App को INDIAN GOVERNMENT ने INDIA मैं Band किया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि PUBG Mobile India मैं बेहद लोकप्रिय है।




175 मिलियन से अधिक डाउनलोड के साथ, आजीवन डाउनलोड के 24% के लिए लेखांकन और 13 मिलियन से अधिक खिलाड़ियों के सक्रिय दैनिक उपयोगकर्ता आधार, PUBG मोबाइल देश में सबसे लोकप्रिय मोबाइल गेम था।

तो इसी बात को ध्यान मे रखते हुई हम आपके लिए Best Top 5 Pubg Alternatives Games लाए है जिन्हे आप PUBG Mobile के बदले खेल सकते है, तो चलिये जानते है INDIA मैं PUBG Mobile के 5 सबसे अच्छे विकल्प के बारे मे __

1. Call of Duty Mobile :



Call of Duty: Mobile में पबजी जैसा Battle Royale mode भी दिया गया है. ग्राफिक्स के मामले में भी ये गेम बेहतरीन है. PUBG मोबाइल के मुकाबले इसमें ज्यादा डीटेल्स मिलेंगे. यह एक उत्कर्ष game है जो आपको Android के लिये Multiplayer FPS अनुभव प्रदान करता है।

Call of Duty काफी पॉपुलर गेम है. कम्पनी ने March मैं ही एलान किया था कि Call of duty : Mobile लॉन्च किया जायेगा, आप इस गेम को IOS और Android पर Download कर सकते है यह Game PUBG Mobile को टक्कर दे सकता है। इस Game के लिये आपको कम से कम 2GB RAM का Mobile होना जरूरी है ।

Android User Android 5.1 Version से ऊपर मैं Download कर पाएंगे , जब्कि IPhone User iOS 9 से ऊपर के Version मैं Download कर सकते है

इस Game को Google play store और iPhone play store से Download कर सकते है इस game का Install  2GB का है इसिलए आप इसे Wifi Network पर ही Download करें तो बेहतर रहेगा। इस Game मैं कई गेम mode है यह कहना गलत नहीं होगा कि India मैं PUBG Top1 Mobile Game के Alternative मैं एक Best Game है।

Battle Royal और Rank Match इस Game के काफी रोमांचक mode है जिनका मज़ा आप अपने phone मैं ले सकते है । तो यह हमारे Best Top 5 Pubg Mobile Alternatives Game's मैं 1 no पर आता है ।

2. Fortnite :



यह Game India मैं PUBG Mobile alternative के बदले बाहोत ही अच्छा Alternatives Game है जिसे आप अपने  Mobile मैं खेल सकते है। Fortnite Game Epic Game's दोवारा बनाया गया है Epic Game's यह America की एक बहतरीन  Gaming company है जिसने 2017 मैं इस Game को बनाया और  launch किया। Fortnite एक बेहतरीन online game है। Fortnite Game पहले से ही काफी लोकप्रिय है।

Mobile Gaming Platform राजस्व के मामले में सबसे ज्यादा आगे है। इसने यह सब iOS Platform पर हासिल किया है। हालांकि, पहले यह game केबल IOS Users के लिये था। 9 Aug 2018 को इस game का Android Beta Version launch किया गया,  Android पर  व्यापक रूप से उपलब्ध होने से पहले Samsung Note 9 और अन्य Samsung उपकरणों तक ही सीमित होगा। Fortnite Game के 3 mode Version है -

◆ Fortnite : Save the world
◆ Fortnite Battle Royal
◆ Fortnite Creative


इस best pubg alternative game मैं 100 खिलाड़ी होते है जो एक द्वीप पर Survive करते हैं और अन्य खिलाड़ियों से खुद का बचाव करने के लिए Gear के लिए परिमार्जन करते हैं। इस game मैं खिलाड़ी अकेले (Solo) खेल सकते हैं, एक अतिरिक्त खिलाड़ी (Duos) के साथ, या तीन अन्य (Squad) के समूह के साथ खेल सकते है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, धीरे-धीरे द्वीप के भीतर खेलने योग्य क्षेत्र विकसित होता है, जिससे खिलाड़ियों को काम करने के लिए कम और कम जगह मिलती है। आखिरी खिलाड़ी या टीम जिंदा मैच जीत जाती है।

इस Best pubg mobile alternative game को आप IOS और Android दोनो तरह के mobile मैं खेल सकते है। इस Game के लिये आपको कम से कम 3GB वाला mobile या उससे ऊपर का mobile जरूरी है। और हा ये Fortnite Game आपको Google play Store पर नही मिलेगा, यह best pubg mobile alternative game आपको  Google मैं Epic Games website मैं आसानी से मिल जायेगा और आप इसे  download कर पायेंगये

Players की गिनती मैं May 2020 तक 350 Milion से अधिक हो गई थी, जबकि March 2019 तक, इस BEST PUBG MOBILE ALTERNATIVE GAME ने दुनिया भर में 2 Billion डॉलर से अधिक की कमाई की थी।

3. Garena Free Fire :



Best top 5 Pubg Mobile Alternative game's की इस list मैं यह Game काफी मायने रखता है। Garena Free Fire को Free Fire Battle Ground और Free Fire के नाम से जाना जाता है। PUBG Mobile, Fortnite,Call of duty के पीछे Garena Free Fire सबसे लोकप्रिय Battle Royal Game है।

 यह Game India मैं PUBG mobile के बाद दूसरे 2 No पर आता है। चाहिए अब जानते है कैसा ये Free Fire. इस game मैं 50 से ज्यादा Player होते है जो दूसरे Player's को मारने के लिये हथियारों और उपकरणों की तलाश मैं द्वीप पर Peashooter से उतरते हैं। खिलाड़ियों को अन्य खिलाड़ियों को मारकर जीतना होता है,जो जीतता है उसे बुयाह (BOOYAH) दिया जाता है। 

इस Game को 111 Dots Studio दोवारा बनाया गया और Garena कंपनी दोवारा विकसित किया गया है। 20 Nov 2017 को इस Game का Beta Version launch किया गया। 4 Dec 2013 को अधिकारिक तौर पर Android और IOS Platform पर दिया गया। यह Game केवल India मैं ही नही Brazil देश मे भी सबसे लोकप्रिय Game माना गया है। 2019 मैं बिस्व स्तर पर सबसे अधिक Download किया जाने वाला Game बन गया।

इस Game को 2019 मैं Best Popular Game of 2019 का Award भी मिला। May 2020 तक Free Fire ने एक World Record बना दिया , प्रति दिन की 80 million से अधिक दैनिक सक्रिय Users के साथ। November 2019 तक Free Fire ने दुमिया भर मैं $1 Billion से अधिक की कमाई कर ली थी। Pubg Mobile India मैं Band होने के बाद यह Garena Free Fire Game Best top 5 alternative games मैं सबसे ज्यादा download किया जायगा ।

Garena Free Fire: Rampage : यह निश्चित रूप से Smartphone Battle Royal का Underdog है। 100 Million Downloads होने के बावजूद, यह Game एक घरेलू नाम नहीं बन पाया है, लेकिन हम वास्तव में इसे बुरा नहीं कह सकते, यदि आप PUBG से इस गेम पर आ रहे हैं, तो आप ज्यादा अलग महसूस नहीं करेंगे, सिवाय इसके Battle Royal Game की अवधि के। इसमें एक Game की अवधि 10 मिनट है और एक Game में एक समय में 50 Players ही भाग ले सकते हैं। आप इस गेम को iOS और Android पर मुफ्त में खेल सकते हैं।

इस Best Pubg Mobile Alternative Game को Download करने के लिये 580mb का Space लगेगा। Free Fire Game को आप 2GB वाले Mobile मैं भी खेल सकते है और उससे ऊपर के सभी Phones मैं भी आप खेल सकते है, क्योंकि PUBG Mobile की तुलना मे Free Fire मैं कम Space लगता है।


4. Battlelands Royale : 



Best Pubg Mobile Alternative Game's की list मैं ये Battlelands Royals 4 No पर आता है। यह Game एक Multiplayer Game है। यह दूसरे Battle Royal's के तरह Gameplay लेकर आता है, लेकिन अपने एक अतरंगी Style के साथ ।

इस Game को एक बार मैं एक साथ केवल 32 Player ही खेल सकते है। यह Game एक Top-Down View के साथ आता है ओर Game की कई सारी चीजों को आसान बना देता है।

इस Pubg Mobile Alternative Game के एक Stage को Complete करने के लिये 3 से 5 Minutes का Time लगता है, और वही कई तरह के Adventures का सामना भी करना पड़ता है। 

Mape पर कुछ Second मैं Players निचे पोहच जाते है, हालांकि यह Game PUBG Mobile के तरह देर तक आप नही खेल पायेंगये। Game को आसान बनाने बाले सभी उपकरणों से  Non-Stop Action का आनन्द ले सकते हैं।

इस Best Pubg Mobile Alternative Game को खलने के ले जायद मंगहै Mobile की जरूरत नही पड़ेगी। इस Game को Android और IOS दोनो पर खेला जा सकता है। कम समय मैं खेलने के लिये यह best pubg mobile alternative game काफी अच्छा है।

इस Game को Download करने के लिये केवल 111mb की जरूरत परेगी। इस Battlelands Royale Game को Android 5 और उससे ऊपर के सभी type के Mobiles मैं खेल सकते है। 

इस Game को 1crore से भी ज्यादा लोगों ने Download किया है। Best Top 5 Alternative Games की list मैं कन time मैं खेलने के लिये Best Game रहेगा।


5. Pixel's Unknown Battle Ground :


 इस PUBG Mobile Alternative game को PUBG MOBILE का Clone भी कहा जाता हैं। यह एक बेहतरीन multiplayer Shooting game है।

Pixel’s Unknown Battle Ground मूल रूप से Minecraft और PUBG Mobile के बीच का मिश्रण है। एक गेम जो एक लड़ाई रोयाले गेमप्ले की क्रूरता लेता है और इसे Minecraft के पिक्सेलयुक्त और अपबीट ग्राफिक्स के साथ विलय करता है, Pixel’s Unknown Battle Ground खेलने के लिए एक अच्छा गेम है क्योंकि PUBG मोबाइल अब कोई विकल्प नहीं है।

BattleGround Royale एक तीसरा-पुरुष ऐक्शन गेम है जो PLAYERUNKNOWN'S BATTLEGROUNDS से इसकी मुख्य अवधारणा को उधार लेता है और इसे Mobile User's के लिए अनुकूल करता है। आपका उद्देश्य इस निर्मम लड़ाई में अंत में खड़ा होना है, अन्य खिलाड़ियों के विरुद्ध हथियारों से भरी एक विशाल Shrinking में लड़ना है। लेकिन ध्यान रखें कि Shrinking धीरे-धीरे 5 मिनट उपरान्त सिकुड़ती जाती है, सभी शेष खिलाड़ी मानचित्र के केंद्र में होंगे। ओर अंत तक खेलने वाले विनर होगा।

Best Top 5 PUBG Mobile Alternative games Pixel BattleGround Royale में, आप एक तीसरे-पुरुष के परिप्रेक्ष्य में एक पात्र के रूप में खेलते हैं, स्क्रीन के बाईं ओर क्रॉसहेयर और दाईं ओर कैमरा नियंत्रण को आगे बढ़ाते हैं। स्क्रीन के दाहिने भाग पर, आपके पास लक्ष्य करने, कूदने और फिर से लोड करने के लिए buttons भी हैं। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि इस गेम में कोई Shooting बटन नहीं है। आपको मात्र अपने शत्रु को viewfinder में फ्रेम करना है, और यह अपने आप शूट कर देगा।

BattleGround Royale एक महान मल्टीप्लेयर शूटर है जो आपको एक विशाल परिदृश्य का पता लगाने और एक साथ अन्य खिलाड़ियों के ढ़ेरों के विरुद्ध लड़ने की सुविधा देता है। अपने सरल Minecraft-style graphics के सौजन्य से, इस Ping Mobile Alternative game को किसी भी Android Mobile मैं आप आसानी से खेल सकते है।

इस Pubg mobile alternative game, Pixel Unknown Battle Ground को Download करने के लिये मात्र 106mb की जरूरत पड़ेगी। इस Game मैं आप 30 से ज्यादा Gun's को इस्तेमाल कर सकते है साथ ही साथ Cars ओर militery गाड़ियां भी आपको मिलती है।

यह Game Best PUBG Mobile Alternative Game's की list मैं आख़री पायदान पर आता है।


Post a Comment

0 Comments