Blogger और Wordpress में Adsense Approval Kaise Kare janiye Hindi Me 2020)



Hello Dosto, Welcome to Technology Friends .


आज हम जनेगें अपने Blogger Blogspot मैं Google Adsense Approvel कैसे करें. ओर किस तरह से जल्दी से जल्दी अपने blog पर Google Ad's लगा पाय. ओर पैसे कमा पाय,
तो आइये सबसे पहले जानते है ये Google Adsense होता क्या है ओर कयू जरूरी है Google Adsense approval कि,

Google Adsense google का ही एक Advertisement Program है, जहा दुनिया भर से हजारों /लाखों Companies अपने Advertisement को दिखाती हैं और जिसके बदले वो Compines Google को पैसा देती है, Google उन सभी Compines के Ads को online Website, Blog, Channels, Pages आदि पर दिखता है और जिसके Blog,Website पर Advertisement दिखते है Google उन Blog's (blogger admin) को Ad's दिखवाने के लिये Payout करती है यानी कि पैसा देती है.

और हां दोस्तो आपके लिए यह जानना भी जरूरी है कि Google Adsense के लिये Apply करने के बाद Google की Adsense Team Blog को अच्छे तरीके से जाँच करती है ओर यह देखती है कि इस blog के Content पर विज्ञापन दिया जा सकता है या नहीं। ओर यदि Adsense team को अगर blog मैं कुछ गलत लगता है तो वो Adsense apply को rejected कर देते है ओर Blog की कमी को हमे बता देते है जिससे हम उस गलती को दोबारा न करे और सही से Adsense approval पा सके।

Important- कई लोग यह मानते है कि Google Adsense approval WORDPRESS blog मैं जल्दी होता है Blogger blog के माएने, लेकिन दोस्तो मैं आपको बताता हूं कि ऐसा कुछ नही है , क्योंकि मेरा blog Blogger मैं बना हुआ है इसलिये अपने दिमाग से ये निकाल दे। क्यों कि मैं आपको पहले ही बता देता हूं कि blog के Adsense Approval मैं आपके blog का Platform निर्भर नही करता कि आप WORDPRESS user है या BLOGGER user हैं। यानी कि इससे कोई फर्क नहि पड़ता कि आपने ब्लॉग Google blogger पे बनाया है या Open Source Wordpress पे।

सभी Blogger चाहते है अपने blog पर Google Adsense को Approval कराना ,लेकिन क्या इतना आसान है google adsense approved करना.... हाँ है आसान । बस आपको इन कुछ बताओ पर बिसेस (Carefully) ध्यान देना पड़ेगा....

◆NO1-  Google Adsense Contant Policy को जरूर पढ़ें_

         

Google प्रकाशक से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण नीतियां_


Google Adsense ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते जो:


  * झूठे, बेईमानी या भ्रामक दावों वाले Content, उत्पादों या सेवाओं का             प्रचार  करता हो जैसे (इतने दिन मैं पैसा दोगुना ) etc.

  • गैरकानूनी हो, गैरकानूनी गतिविधि को बढ़ावा देता हो या दूसरों के कानूनी अधिकारों का उल्लंघन करता हो.
  • * ऐसा कॉन्टेंट जिसे पैसे के बदले यौन गतिविधि को बढ़ावा देने के प्रचार के तौर पर समझा जा सकता है.
  • * किसी विदेशी से शादी की सुविधा देता हो,
  • * अपमान करने वाला या खतरनाक कॉन्टेंट,
  • * गलत व्यवहार को बढ़ावा देना,

  • ◆NO2- Blog मैं Custom Domain का USE करें_

  • जैसे कि आप लोगो जानते है कि जब हम Blogger blog मैं अपना blog बनाते है तो हैंमे एक Subdomain मिलता है जो कि Blogspot.com होता है। लेकिन जल्दी Google Adsense approval पाने के लिये हैम Coustom Domain का इस्तेमाल करना होगा जैसे कि .Com,.Net.,.In .
  • क्यों कि Subdomain की तुलना मे Custom domain इस्तेमाल करने से Approval जल्दी मिल जाता है । Internet पर कई कंपनियां है जो कि 300 से 800 तक मैं Custom Domain देती है। 
  • Google Adsense approval के लिये Coustom domain का इस्तेमाल करे ।

◆NO3- Blog का Design & Theme - 


Adsense Approval के लिये bolg का Design or Theme दोनो मायने रखता हैं, हमेसा अपने blog को Simple look दने की कोसिस करे, जिसके लिए blog मैं अच्छे Theme or Template का इस्तेमाल करें जिससे blog पर आने वाले Viewers को Navigate करने मे आसानी हो ।
एक बात का हमेसा ध्यान रखें कि Adsense approval करने का काम कोई  इंसान ही करेगा तो उस google adsense approval team member को पसंद आने भी जरूरी है, 

◆NO4- CUSTOMIZE-


अछि Theme इस्तेमाल करके के साथ साथ blog का अच्छे तरह से Customize करना भी आवस्यक है। ज्यदातर नए blogger अपने ब्लॉग को customize नही कर पाते जिससे उन्हें adsense approval एक बार मैं नही मिलता, साथ ही साथ Blog मैं कुछ जरूर Widget जैसे कि Email Subscription widget, Labels widget, Menu bar, Search bar, Contact from आदि, साथ ही कुछ जरूरी Pages जैसे Contect us, About us, Privacy police बनाकर अपने Blog मैं add कर लें, जिससे google adsense approval पाना आसान हो जाय ।

एक Blog मैं यह सारे Features होगा जरूरी हैं-


Theme का design simple or white background हो.
Blog के लिए favicon और logo जरूर बनाएं.
Navigation अच्छा हो.
★अनुपयोगी( Unnecessary) widgets का इस्तेमाल ना करें.
Menu को proper तरीके से set करें.
कोई भी link open करने पर error ना आता हो.
Blog की  loading speed Fast हो.

अगर आपके blog में भी यह सारे features है तो अब आप अपने ब्लॉग को AdSense approval के लिए apply कर सकते हैं. ओर Approval भी आसानी से पा सकते हैं।
Blogger  ओर Wordpress में  Adsense Approval trick 2020.
2020 में adsense approval ke genuine tarike 

◆NO-5 - WRITE ORIGINAL & QUALITY CONTENT (हमेशा सही और क्वालिटी वाला कंटेंट इस्तेमाल करें-

ज्यादातर नए blogger इस टॉपिक उर धयान नही देते, लेकिन आपके ब्लॉग का content ही आपके Google adsense approval के लिये बेहद जरूरी हैं. आपको अपने blog मैं ऐसे Content लिखना है जो दुसरो को अच्छी से अच्छी जानकारी दे, आप जितने अच्छे ओर Quality Content लिकिएगा आपको उतनी जल्दी adsense approval मिल जायेगा दुसरो की तुलना मैं. हमेसा अपने content ko Original & Real लिखें क्योंकि देखा गया है काफी लोग दूसरों के Content से Copy करके अपना content लिखते हैं जो कि बिल्कुल बी ठीक नई है अगर आप किसिकाContent copy paste मरते है तो Google आसानी से आपको पाकर लेगा और आपके blog को disapprovel कर देगा,जिससे आपको adsense approval नही मिलेगा । आप अपनी इच्छानुसार कोई भी Topic पर Content लिख सकते है जिसकी अनुमति Google Adsense Content Policy के अंतर्गत है। आपको जल्दी Google Adsense approval चाहिए तो कभी भी दूसरों के Content copy paste न करे खुदका content लिखे जिससे जल्दी से जल्दी आप एडसेंस अप्परवल पा सकें.
( 2020 में adsense approval ke genuine tarike.)

◆NO_6- Blog का Traffic -

Google Adsense approval के लिये हमारे blog का Traffic भी एक महत्वपूर्ण चीज़ हैं, अपने blog का traffic बड़ाने के लेय अपने Blog के पोस्ट link को Social media platforms जैसे Facebook/ Twitter/ You tube पर share करें लेकिन ओर एक बात का हमेसा धयान रखे कि Social media जैसे Facebook पर ज्यादा Post links share ना करें नही हो Facebook आपके blog को block कर देगा जिससे फिर आप अपने post के link को Facebook पर शेयर नहीं कर पायेंगये,तो हमेशा धयान रखें इस बात का ।
तो इस तरह हम अपने blog का traffic बड़ा सकते हैं कम से कम रोजाना के 50 से 100 Traffic होने पर हम google adsense approval के लिये apply के सकते है ओर जितना ज्यादा traffic मिलेगा उतना अच्छा है अपने blog के लिये।
धन्यबाद दोस्तो पोस्ट अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स को जरूर शेयर करे ऐसे ही पोस्ट के ईमेल नोटिफिकेशन पाने के लिए हमारे Welcome To Technology Friends is blog subscribe karle.🙏


Post a Comment

1 Comments