- Hi Friends आज हमलोग जानने वाले है कि मोबाइल में एंड्राइड एप्लीकेशन कैसे बनाते है वो भी फ्री में।
आप एक ब्लॉगर है या फिर आपका कोई भी ऑनलाइन बिज़नेस है , online store है या किसी भी products एंड सर्विस आप online सेल्ल करते है तो आपको अपने कस्टमर को एंगेज करने का सबसे आसान ऑप्शन है एप्लीकेशन जिससे आपके कस्टमर आसानी से आपके प्रोडूक्ट्स या सर्विस को सेल्ल या फिर यूज़ कर सके।
आज में आपको ऐसे दो वेबसाइट के बारे में बताने वाला हु जिसे जिससे आप एक android अप्प आसानी से बना सकते है बिना coding knowledege के।
मोबाइल से अप्प बनाने के बहुत सारे तरीके है लेकिन में आपको सबसे आसान तरीका बताने वाला हु जिससे आप अपने मोबाइल से आसानी से एक एंड्राइड एप्लीकेशन बना सकते है।
Android application बनाने के लिए बहुत सारे वेबसाइट है जिससे आप एंड्राइड अप्प बना सकते है जिसमेसे एक वेबसाइट का नाम है appsgeyser.com इस वेबसाइट की मदत से आप आसानी से एंड्राइड एप्लीकेशन बना सकते है।
तो चलिए जानते है पूरे प्रॉसेस को कैसे एंड्राइड app बनाये।
सबसे पहले आप appsgeyser.com वेबसाइट में जाये और अपने गूगल ईमेल से singup कर लोजिये ।
उसके बाद अपने गूगल एकाउंट से लॉगिन हो जाये login होने के बाद Create app for free वाले botton को क्लीक करे।
इसके बाद आपको जिस टाइप का अप्प बनाना है उसके चुनाव करे,
appsgeyser.com में आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है आपके किस तरह का एप्लीकेशन बनाना चाहते है जैसे , वेबसाइट को अप्प में कन्वर्ट करना है , quize app , guide app , video and chat app, book reader app , wallpaper app, media player, photo editor, या Browser app बना सकते है और उसे प्लेस्टोर में पब्लिश कर सकते है। यहां आपको premium plan भी मिलता है और भी सभी फीचर को उसे करने के लिए आप premium plan को भी ले सकते है।
तो दोस्तो आप अपनी टाइप्स का अप्प बना सकते है इस वेबसाइट के माध्यम से वो भी फ्री में।
इसके अलावा और भी वेबसाइट है जहाँ से आप बिना coding से एंड्राइड अप्पलोकेशन बना सकते है ।
दूसरा वेबसाइट का नाम है snappy.appypie.com यह एक अप्प क्रेटर सॉफ्टवेयर वेबसाइट है, यहां से आप professional application बना सकते है इस वेबसाइट में आपको एक फ्री ऍप्लिकेेेन बनाकर उसे Playstore me publish सकते है। इसके लिये आपको इसका premium plan buy करना होगा ।
चलिए फ्रेंड्स जानते है snappy.appypie.com से Android app कैसे बनाये ।
सबसे पहले आपको snappy.appypie.com में जाना है।
वेबसाइट में सिग्नउप किजये ।
उसके बाद आपको अपने बिज़नेस नाम पूछा जाएगा मतलब आप अप्प का क्या नाम रखना चाहते है ।
नेक्स्ट अप्प का कैटेगरी सेट करना है कि आपका अप्प किस कैटेगरी का है अगर ऑनलाइन शॉपिंग अप्प बनान है तो business कैटेगरी चूस करना है ।
इसके बाद आपको अपनी अप्प की लुक को सेटअप करना है आपको दो ऑप्शन मिलेगा DEEP एंड DARK तो आपको जैसा थीम पसंद हो उसे चूस करेंगे।
इसके बाद save & continue में क्लिक करना है।
तो इससे आपका अप्प बन जायेगा लेकिन एडिट करने के आपको अपने एकाउंट सेक्शन में जाना वह आपका अप्प का नाम होगा वह जाकर आप एडिट कर सकते है आने हिसाब से ।
तो फ्रिंएड्स आशा करता हु की आपको इस पोस्ट में free में android application कैसे बनाते है यह जानकारी मिल गयी होगी अगर ओर भी आपको कोई सवाल हो तो आप मुझे comment कर सकते है ।
अधिक जानकारी या फिर कोई सुझाव के लिए हमारे welcome to technology friends ब्लॉग को जरूर फॉलो करें हमारे फेसबुक में जुड़े रहे ।।
धन्यबाद 👍
0 Comments